अब खुद ही कुछ करते हैं
🌼🌼
गीत
अब खुद ही कुछ करते हैं
बहुत निकालें दूसरों के दोष अब खुद को भी समझते हैं
देख लिया इन सरकारों को अब खुद ही आगे बढ़ते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
कोरोना को चूना नहीं है इस चुनौती को स्वीकारा है
वीरों का देश हमारा ना हारा था ना हारा है
इस देश के युवाओं को हर चेतन ने ललकारा है
उठो जागो और जगाओ यह केवल काम तुम्हारा है
अपने हाथों से ही खुद अपनी तकदीर लिखते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
देवताओं की छोड़कर आशा अब खुद ही देव बनते हैं
नारियों बन जाओ काली हम विष पीकर शिव बनते हैं
भय आलस्य को छोड़ के हम अब ऐलान करते हैं
आशाओं के दीप जलाकर फिर देश को रोशन करते हैं
पता है हमको क्या है करना सब मिलकर यह कहते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
जो देश के काम ना आए वह जवानी बेकार है
धिक्कार है धिक्कार है ऐसे जीवन पर धिक्कार है
लूट मची है इंसानों में इंसान ही जिम्मेदार है
युवाओं से भरे देश में बुड्ढों की सरकार है
सड़ कर खोखली हो चुकी इस व्यवस्था को बदलते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
अब खुद ही कुछ करते हैं
धन्यवाद
#Chetanshrikrishna
#Mainlekhakhun
#Yuva
Suryansh
08-Sep-2022 10:36 PM
उम्दा
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
30-Aug-2022 09:21 AM
Wahhh बेहतरीन जोश देती हुई पंक्तियाँ
Reply
Neelam josi
21-May-2022 06:00 PM
Very nice 👍🏼
Reply